बेमेतरा

शराब दुकानों के बाहर संचालित अवैध चखना बेचने पर भाजपाइयों ने खोला मोर्चा
20-Feb-2023 2:07 PM
शराब दुकानों के बाहर संचालित अवैध चखना बेचने पर भाजपाइयों ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 फरवरी।
सरकारी शराब के ठेकों पर संचालित चखना दुकानों के खिलाफ भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है। इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर पी एल्मा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। भाजपाइयों के अनुसार शराब ठेकों पर अवैध रूप से चखना दुकान संचालित हो रहे हैं। जिन्हें आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है। इन चखना दुकानों से हर महीने लाखों रुपए की वसूली की जा रही है

यह राशि किसकी जेब में जा रही है, इस संबंध में अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। उल्लेखनीय है कि शासन की ओर से सरकारी शराब ठेकों पर चखना दुकान संचालन को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं है। बावजूद हर सरकारी शराब के ठेके पर चखना दुकानों का संचालन हो रहा है।

गरीब चखना दुकान संचालकों को प्रताडि़त करने का आरोप
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 50 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति चखना दुकान का संचालन नहीं कर सकता। 50 मीटर से अधिक दूरी पर दुकानदार अपनी भूमि पर चखना दुकान का संचालन कर सकता है, लेकिन शराब पिलाने का प्रावधान नहीं है। शराब पिलाते पाए जाने की स्थिति में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। लेकिन विभाग के दावे उस समय बेमानी नजर आते हैं, जब गरीब चखना दुकान संचालकों पर जबरन कार्रवाई कर हटाया जाता है।

खुलेआम पिलाई जा रही शराब
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बताया कि विभाग का संरक्षण प्राप्त चखना दुकानों पर कोई नियम काम नहीं करता। यहां खुलेआम शराब पिलाई जाती है लेकिन कार्रवाई को लेकर अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं। विभाग भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर रहा है। गरीब चखना दुकान संचालकों को हटाया जा रहा है, किन नियमों के तहत उन पर कार्रवाई की जा रही है आबकारी अधिकारी यह बताने की स्थिति में नहीं है। आबकारी अधिकारी मनमानी पर उतारू है।

आबकारी अधिकारियों को साक्ष्यों के साथ की जाएगी शिकायत :राजा पांडेय के अनुसार शराब की अवैध बिक्री में विभागीय संलिप्तता उजागर हुई है । जिसमें विभाग की ओर से अधिकृत व्यक्ति द्वारा गांव-गांव में शराब की खेप पहुंचा कर दी जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत के 10 दिन बीत जाने बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । इसलिए गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए युवाओं की टीम का गठन किया जा रहा है। जो साक्ष्यों के साथ शराब के अवैध बिक्री की सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों को व्हाट्सएप और फोन पर देंगे। ताकि अधिकारियों को कार्रवाई करने में आसानी हो। कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में युवाओं की टीम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

जमीन मालिक के संरक्षण में चखना दुकानों का संचालन
आबकारी अधिकारी खंडूजा के अनुसार सरकारी शराब ठेकों पर संचालित चखना दुकान से विभाग का कोई लेना देना नहीं है। इन चखना दुकानों के संचालन में विभाग का कोई हस्तक्षेप नहीं है। विभाग की ओर से सिर्फ भवन किराए पर लिया गया है। चखना दुकान का संचालन जमीन मालिक के संरक्षण में हो रहा है, इसलिए इस संबंध में जमीन मालिक ज्यादा से जानकारी ली जाए । शहर के कोबिया स्थित शराब दुकान के जमीन मालिक के अनुसार उसने दो नेताओं को जमीन लीज पर दी है । इसलिए विभाग से अनुबंध उन नेताओं के द्वारा किया गया है । दुकान संचालन के बारे में वही बता पाएंगे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा उपाध्यक्ष जिला पंचायत अजय तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री संध्या परगनिहा सभापति जिला पंचायत संजू बघेल गोविंद पटेल, विकास तंबोली, गौरव साहू, हर्ष तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, पोषण वर्मा, रुपेंद्र तिवारी, हीरा लाल साहू, तुषार साहू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट