बेमेतरा

शिव की निकली बारात, विधायक हुए शामिल
19-Feb-2023 7:21 PM
शिव की निकली बारात, विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नांदघाट, 19 फरवरी। महाशिवरात्रि पर नवागढ़ नगर के युवाओं द्वारा नवगठित बोल बम सेवा समिति की ओर से भव्य शिव विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भगवान शिव की बारात शंकर नगर शिव मंदिर से पूजा-अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।

 इस बारात में 3 झांकी फंडवानी  मुंगेली माली भाटा बेला लखपति यादव नवागढ़ धुमाल गड़वा बाजा सहित रामधुनी के साथ नगर भ्रमण करते हुए मां महामाया मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ इस दौरान बरात में संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने भूरेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की उन्होंने भगवान शंकर और पार्वती के रथ का पूजन किया और उसके बाद शिव बारात प्रारंभ हुई बरात के बीच में वह भी कई बार बीच में पहुंचे और उन्हें हाथ उठाकर सबका अभिवादन किया और शिव बारात में नृत्य भी किया।

बंजारे जी ने कहा कि बरात में विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां बारात में करतेस करते हुए जो बड़े ही मनमोहक रहा शिव बारात में पूरे रास्ते जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया बारात में कांग्रेस नेता अमित जैन एल्डरमैन नवागढ़ तिलक घोष अध्यक्ष  नगर पंचायत नवागढ़ आशीष जैन वीरेंद्र जायसवाल एल्डरमैन नवागढ़ एवं सभी वर्ग के सभी पार्टी के लोग शामिल हुए


अन्य पोस्ट