बेमेतरा
उत्तरप्रदेश से आया अघोरी दल रहा आकर्षण का केंद्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 फरवरी। महाकाल भक्त समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर शहर में धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकाली गई। शिव बारात में शहर समेत आसपास गांवों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
गाजे-बाजे व भव्य झांकी के साथ शाम 5 बजे मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से भगवान शिव की बारात निकाली गई। समिति की ओर से आयोजन का यह चौथा वर्ष है। सुबह 10 बजे माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आचार्य संदीप दुबे के मार्गदर्शन में हुए हवन पूजन में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी शामिल हुए। दोपहर 1 बजे से भोजन प्रसादी का वितरण शुरू हुआ। यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बारात में महेंद्र गुप्ता, हरीश वर्मा, अजय राज सेन, विनय सिन्हा, निखिल साहू, तुषार चौहान, शुभम परमार, सुमित पुरी गोस्वामी, शुभम तिवारी, कौशल दीप सिन्हा, प्रांजल गौतम, महितोश सलूजा, संकर्षण मिश्रा, आदित्य पांडे, जीवेश तिवारी, तुषार साहू, आदित्य अग्रवाल, आकाश गुप्ता समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे । रात 7 बजे मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से भगवान शिव की बारात निकली । यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र उत्तर प्रदेश से आए महाकाल अघोरी झांकी, जबलपुर मध्य प्रदेश से आए रिदम स्टार ग्रुप दुलदुल घोड़ी एवं मयूर नृत्य, फूलों से सजे बाबा महाकाल का शिवलिंग, मां कारो कन्या डांस ग्रुप, जय मां शीतला बघवा झांकी ग्रुप, हरि ओम ढोल ताशा ग्रुप, नौ दुर्गा एवं शिव जी के विराट रूप के साथ उनके गण भूत प्रेत की झांकी रही। कलाकार बारात में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे।
भगवान शिव की भव्य बरात के दर्शन के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। बारात नवीन बाजार, नयापारा, गस्ती चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, परशुराम चौक होते हुए बिजली ऑफिस शिव मंदिर पहुंची। यहां विशेष पूजा-अर्चना से कार्यक्रम का समापन हुआ। मार्ग पर श्रद्धालु हाथों में पूजा की। थाली लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे थे। इस दौरान भगवान शिव के भजनों पर युवा, बच्चे जमकर थिरक रहे थे।
भगवान शिव की बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। भव्य आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर शिव बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, किसान नेता योगेश तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने शिव बारात का स्वागत किया।
बारात में शामिल श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार व पेयजल का वितरण किया गया।


