बेमेतरा

निषाद समाज के लोग मेहनती और स्वाभिमानी-आशीष
18-Feb-2023 5:45 PM
निषाद समाज के लोग मेहनती और स्वाभिमानी-आशीष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 फरवरी। ग्राम हथमुड़ी में आयोजित भक्त गुहा निषाद राज जयंती एवं लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। भगवान श्री राम की आरती कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्घि की कामना कर आशीर्वाद लिया।

विधायक उपस्थित जनों ने संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज बहुत मेहनती और स्वाभिमानी है। अपनी मेहनत के बल पर समाज के लोग जीवनयापन करते रहे हैं। समाज में जागरूकता और एकता हर समाज को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होती है। जागरूकता बिना शिक्षा से जुड़े संभव नहीं है। बच्चो को अच्छी शिक्षा दे ताकि डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य विभागों में बढिय़ा नौकरी कर सेवा कर सके और आर्थिक स्थिति में मजबूत हो।

उन्होंने कहा, अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजे और अच्छी शिक्षा दे। निषाद समाज भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलने वाला सहज और सरल समाज है। भक्त गुहा निषाद राज निषाद समाज का आदर्श और गौरव है। जिन्होंने भगवान श्री राम की वनवास के दौरान नदी पार कराकर मदद की है। निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है, जो समाज को सदैव मिलता रहेगा। समय के साथ निशा समाज विकास की मुख्यधारा से जुडक़र आगे बढ़ रहा है।

विधायक ने विधायक निधि से निर्मित सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 2.50 लाख एवं सीसी रोड निर्माण कार्य 2.60 लाख रुपए का लोकार्पण किया। इस अवसर पर टीआर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, दिलीप निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज, लुकेष वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, दयासिंह वर्मा सदस्य मंडी बोर्ड बेमेतरा, ओमसिंह वर्मा सरपंच, रीना मिथेलश वर्मा सदस्य जनपद पंचायत बेमेतरा, खेमराज वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कंतेली, धनजय साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति डूंडा, भावसिंह राज पूर्व सरपंच, रामसिंग वर्मा, अनिल दुबे, रामकुमार वर्मा उपसरपंच, दुखम निषाद, घनश्याम निषाद, खिलावन निषाद, ज्ञानदास निषाद, चैतराम निषाद, तुलसी निषाद, दुकलहा निशाद, मोहन निषाद, रामू निशाद, प्रकाश निषाद, बबलू निषाद, बृजमोहन निषाद आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट