बेमेतरा

प्रत्येक ब्लॉक से 2-2 का चयन कर पीएमश्री स्कूल बनाया जाएगा
17-Feb-2023 4:37 PM
प्रत्येक ब्लॉक से 2-2 का चयन कर पीएमश्री स्कूल बनाया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 फरवरी।
जिले में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किए गए वाले पीएमश्री योजना के लिए 12 स्कूलों की सूची राज्य कार्यालय को प्रस्तुत किया गया है। आने वाले दिनों में जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 2-2 स्कूलों का चयन कर उन्हें पीएमश्री स्कूल बनाया जाएगा।

स्कूली शिक्षा को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा घोषित की गई पीएमश्री स्कूल के लिए राजधानी के शिक्षा विभाग द्वारा जिला के विभाग से प्रस्ताव मंगाए जाने के बाद जिले के प्रत्येक ब्लाक के 3-3 स्कूलों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। याने कि बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक के 12 स्कूलों का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
 

केन्द्र से स्वीकृत योजना है फंड का रोड़ा नहीं 
केन्द्र से संचालित किये जाने वाले पीएमश्री स्कूल का सेटअप, पाठयक्रम व स्कूल का स्वरूप समेत सभी तरह की सेटअप केन्द्र द्वारा संचालित किया जायेगा, जिसे देखते हुए संचालन में फंड का रोड़ा नहीं आने की बात भी सामने आया है। बहरहाल जिले में आत्मांनद स्कूलों के बाद पीएमश्री स्कूल का सौगात नये सत्र से मिल सकेगा।

केन्द्र की टीम दौरा कर तय करेगी 8 स्कूल 
विभागीय जानकारी के अनुसार स्टेट को भेजे गये प्रस्ताव को केन्द्र को भेजा जायेगा, जिसके बाद आने वाले दिनो में जिला स्तरीय कार्यक्रम तैयार कर केन्द्र की टीम स्टेट पहुंचने के बाद निर्धारित तिथि में जिला पहुंचेगी, जिनके द्वारा तय किए गए 12 स्कूलों में से 8 स्कूलों का चयन कर आगामी सत्र के दैारान पीएमश्री योजना के तहत चयनित स्कूलों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा। 
पहले चरण में पीएमश्री योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों का संचालन किया जाएगा, जिसके बाद मिडिल, हाईस्कूल व हायर सेकेन्डरी स्कूलों का संचालन प्रारंभ होगा। सूत्रों के अनुसार जिले के सबसे बेहतर स्कूल का चयन इस योजना के तहत किया जाएगा, जिसके बाद चयनित स्कूलों को बेहतर स्वरूप देते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली के संचालित किया जाएगा।
12 स्कूलों का प्रस्ताव पीएमश्री के लिए भेजा गया 
इस पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि 12 स्कूलों का प्रस्ताव पीएमश्री योजना के लिए भेजा गया है। निर्णय टीम के निरीक्षण के बाद ही होगा।

 


अन्य पोस्ट