बेमेतरा

आबादी पट्टा वितरण में भ्रष्टाचार, उपसरपंच बर्खास्त
17-Feb-2023 3:28 PM
आबादी पट्टा वितरण में भ्रष्टाचार, उपसरपंच बर्खास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 फरवरी।
आनंदगांव के उपसरपंच बर्खास्त किया गया है। सचिव पर कार्रवाई के लिये जिला पंचायत को पत्र लिखा गया है। आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

ग्राम पंचायत आनंदगाव के ग्रामीण अवैध आबादी पट्टा वितरण के मामले में उपसरपंच तारकेश्वर सोनी को बेरला एसडीएम ने बर्खास्त कर दिया है। ज्ञात हो कि आनंदगांव की सरपंच अर्सिना कोशले को बेरला एसडीएम ने धारा 40 के तहत पहले ही बर्खाश्त कर दिया है। वहीं सचिव अमित देवांगन पर कार्रवाई के लिये जिला पंचायत सचिव को पत्र लिखा गया है।

ज्ञात हो कि बेरला ब्लाक के अंतरगत ग्राम पंचायत आनंदगाव के सरपंच व सचिव व उपसरपंच द्वारा ग्रामीणों से लेनदेन कर फर्जी आबादी पट्ट का वितरण गुपचुप तरीके से किया गया था। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई कि हमारा आबादी पट्टा ही अवैध है तो ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि आनंदगांव के उपसरपंच बर्खास्त किया गया है। सचिव पर कार्रवाई के लिये जिला पंचायत को पत्र लिखा गया है। आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट