बेमेतरा

संविदा कर्मचारियों ने मनोकामना नारियल के साथ सीएम को भेजा पत्र
19-Jan-2023 3:52 PM
संविदा कर्मचारियों ने मनोकामना नारियल के साथ सीएम को भेजा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी।
आंदोलन के तीसरे दिन श्रीफल रैली निकालकर मुख्यमंत्री को मनोकामना नारियल के साथ पत्र भेजा। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी अपने मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे जिनके द्वारा कन्या स्कूल रोड, नया बस स्टैंड, नेशनल हाईवे में रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी किया गया।

जिले भर के सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारियों ने रैली निकाली और पोस्ट ऑफिस में जाकर श्रीफल  को पोस्ट किया गया। अवगत हो कि, विगत 4 वर्षों से संविदा कर्मचारी घोषणापत्र के नियमितीकरण के वादे के संबंध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रत्येक दिवस अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाह रहे हैं। जिला अध्यक्ष पूरन दास ने कहा कि वर्षों से बजट प्रस्तुत किया जा रहा लेकिन संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में बजट अभी तक नहीं रखा गया है, क्योंकि यह अंतिम बजट है हम सरकार से यह मांग करते हैं कि 26 जनवरी को नियमितीकरण की घोषणा की जाए और बजट सत्र में इसके लिए बजट आबंटन किया जाए।
इस संबंध में जिला कार्यकारी अध्यक्ष डोमन यादव और दिनेश गंगबेर, यामनी खुटेल ने कहा कि यही उचित समय है सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए।

इस बारे में जिला प्रवक्ता गरिमा वर्मा ने बताया कि, नियमितीकरण का 5 दिवसीय आंदोलन जिला स्तर पर कल भी जारी रहेगा जिसमें रायपुर चलो का नारा देते हुए कार्यक्रम किया जाएगा। आज महिला संविदा कर्मचारियों के द्वारा हाथ में नियमितीकरण का मेंहदी लगा कर धरना प्रदर्शन किया।
 


अन्य पोस्ट