बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जनवरी। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शनिवार मकर संक्रांति के दिन देवकर नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए 5 करोड़ 558 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्य अतिथि के आगमन पर स्वागत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के अनुसार भूमिपूजन वार्ड क्रमांक 2 घुघवाडीह से प्रारंभ किया गया। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने लगभग तीस लाख रुपए की सौगात दी जिसमें भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, नाली व चबूतरा निर्माण के कार्य शामिल है। इसी तरह गोकुल पारा, डीहपारा, मुसलमान पारा सहित नगर के पूरा 15 वार्ड में विभिन्न तरह के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें मुख्य रुप से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण, किसान समुदायिक भवन निर्माण, अधोसंरचना मद से विभिन्न निर्माण कार्य, ईदगाह में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सहित 53 तरह 5 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्य अतिथि रविंद्र चौबे सुभाष चौक में स्थित नवधा रामायण कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि देवकर नगर पंचायत को विभिन्न विकास कार्यों का सौगात मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। विकास कार्यों के लिए की गई मांग से मैंने दोगुना विकास का काम दिया है।
नवनिर्मित गौरथ पथ मार्ग का किया लोकार्पण
2 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित नगर गौरव पथ मार्ग का मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने लोकार्पण किया। मार्ग के रहवासी पूर्व में जर्जर व धूल ग्रस्त गौरव पथ मार्ग से निजात पाने पर हर्ष व्यक्त करते नजर आए।
स्कूल के वार्षिक उत्सव में हुए शामिल
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एंड हिंदी मीडियम स्कूल परिसर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि आज इस विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आकर मुझे अपने स्कूल के पुराने दिन याद आ गया। निश्चित रूप से उस समय की शिक्षा व्यवस्था और आज की शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। आज समाज टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें और उन्हें शिक्षा के लिए अवसर उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष जांत्री बिहारी, विनोद कुंजाम, अमृत लाल गुप्ता, इस्माइल बेग, बलदाऊ मिश्रा, तिजऊ राम सिहोरे, राम सिंह यादव, समस्त पार्षद गण एवं एल्डरमैन, पूर्व पन्नालाल जैन, अभिलाष श्रीवास्तव, झग्गर राम देवांगन, सुरेश सिहोरे, युवा नेता रौनक पांडे, विकास राजपूत, विनय देवांगन सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


