बेमेतरा

विधायक छाबड़ा से मांगा स्कूल और कॉलेज
14-Jan-2023 1:31 PM
विधायक छाबड़ा से मांगा स्कूल और कॉलेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,14 जनवरी।
भिम्भौरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं एक शासकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बीते गुरुवार को विधायक आशीष छाबड़ा से मुलाकात किया। विधायक द्वारा उपरोक्त दोनों मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर भिम्भौरी सरपंच प्रतिनिधि खिवराज धीवर, जिला कांग्रेस महामंत्री चंद्रविजय धीवर, सेवा सहकारी समिति सिलघट के अध्यक्ष नेतराम निषाद, ग्रामसभा भिम्भौरी के अध्यक्ष कुंजलाल साहू, टीकम वर्मा, सालिक साहू, देवसिंह साहू, रमेश पाटिल, रामचंद्र साहू, पिरदा सरपंच प्रतिनिधि संजू परगनिहा, पूर्व सरपंच पिरदा बलदेव परगनिहा, रोशन टिकरिहा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चन्द्रहास वर्मा, खुड़मुड़ा सरपंच विनोद निषाद और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट