बेमेतरा
बेमेतरा, 10 जनवरी। नवागढ़ में रविवार को आबकारी विभाग के लोगों ने चखना बेचकर गुजारा करने वाले चार ठेले वालों पर जमकर लाठी बरसाए, ठेले का सामान फेंक दिए, गैस सिलेंडर साथ ले गए। आबकारी विभाग के लोग पूरे जिले में चखना के नाम पर मोटी कमाई से वंचित है इस कारण यह हरकत कर रहे है।
शराब का खुला कारोबार
नवागढ़ विधानसभा में दाढ़ी से लेकर टेमरी तक अवैध शराब का कारोबार चरम पर है, नवागढ़ में लगभग पांच साल से एक सेल्समैन का राज है, जानकारों की माने तो प्रतिदिन सौ कोचियों को शराब दी जाती है सब कुछ तय शुदा है, आबकारी विभाग को यह नहीं दिखता पूरा क्षेत्र अशांत है, संबलपुर सहित कुछ ग्रामों में तो काउंटर खोलकर शराब परोसी जा रही है।
शिकायत करें, जांच होगी
इस सम्पूर्ण घटना पर जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खंडूजा ने कहा कि यदि किसी के साथ बदसलूकी या मारपीट हुई है तो शिकायत करे जांच होगी, सभी दुकानों में मोबाइल नम्बर उपलब्ध है, सीधे बात कर सकते है।


