बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। जिला में 9 दिनों से कोविड का वैक्सीनेशन टीका के अभाव की वजह से बंद है। जिले में 31 दिसंबर की स्थिति में 26 हजार से अधिक वैक्सीन कालातीत हो गया था जिसके बाद से नया स्टाक की आपूर्ति का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी हो कि कोरोना से सुरक्षा के लिए जरूरी कोवैैक्सीन व कोविशील्ड जरूरी है पर जिले में बीते 9 दिनों से दोनों तरह का वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
शासन स्तर पर अलर्ट जारी करते हुए जिले में तीसरे वैरिएंट के लिए लोगों को सतर्क किया जा रहा हैै पर बगैर वैक्सीन के कोरोना से सुरक्षित होना भी अपने आप में सवाल बन रहा है। जानकार बताते हैं जिले में विगत 31 दिसंबर की स्थिति में 26 हजार वैक्सीन कालातित हुआ है यानि खराब हुआ है जिसके बाद जिले में एक नग भी टीका का स्टाक ही नहीं बचा है। डिमांड को देखते हुए जिले में नया स्टाक मंगाया गया है पर 9 दिनो से आपूर्ति ही नहीं किया गया है। बताया गया कि प्रदेश के अनेक जिलों में इसी तरह की स्थिति है।
स्टाक शून्य हो चुका है, मांग की गई है
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को लगभग 26 हजार वैक्सीन कालातीत हुआ था इसके बाद जिले में वैक्सीन का स्टाक शून्य हो चुका है। जिसके लिए पूर्व में ही मांग पत्र उच्च कार्यालय को प्रस्तुत किया जा चुका है। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएल टंडन ने बताया कि मांग किया गया है। आपूर्ति का इंतजार किया जा रहा है।
स्टॉक नहीं, जिले में टीकाकरण है बंद
जिले में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए शिविर लगाया जा रहा था पर स्टाक नहीं होने के कारण बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक समेत पूरे जिले में वैक्सीन का काम बंद है। जिला मुख्यालय के गांधी भवन में कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा था जहां पर इन दिनो ताला जड़ा हुआ है।
किसी भी संस्थान में टीका लगाने की अनुमति नहीं
जिले में कोविड से बचाव के लिए अब तक किसी भी निजी अस्पताल द्वारा पंजीयन या अनुमति नहीं लिया गया है जिसे देखते हुए जिलेवासियों की निर्भरता केवल सरकारी अस्पतालों पर टिका हुआ है। बताया गया कि जिले के सरकारी यूनिट में टीका लगाने का कार्य निशुल्क किया जा रहा था वहीं निजी अस्पताल में टीका लगवाने पर दर निर्धारित किया गया है।
टीकाकरण की स्थिति
जिले में 748688 टीका लगाये जाने का लक्ष्य किया गया था जिसमें से 871591 लोगों को प्रथम डोज लगाया गया है। आयु वर्ग को देखा जाये तो 12 से 14 आयु वर्ग के 41725 हितग्राही को प्रथम डोज लगाया गया था जिसमें से 30331 को दूसरा डोज लगाया गया है। शेष 11 हजार से अधिक को दूसरा डोज लगाये जाना है। इसके आलावा 15 से 17 साल 43361 हितग्राहियों को प्रथम डोज लगाया गया था ।जिसमे सें 36556 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है।
जिसके बाद लगभग 6 हजार 500 से अधिक हितग्राहियों को दूसरा डोज आने का इंतजार है। 18 से अधिक आयु वर्ग के 586505 हितग्राहियों ने 489321 को प्रथम डोज लगाया गया इसके बाद करीब 97 हजार हितग्राहियों केा दुसरा डोज लगाया जाना है । इस वर्ग के 141466 हितग्राहियों को प्रिकाशन डोज लगाया गया है। जिले में केवल 26 फीसदी लोगों ने प्रिकाशन डोजा लगवाया है। जिसमें बेमेतरा ब्लाक में 22 प्रतिशत, बेरला में 25 फीसदी, नवागढ़ में 25 फीसदी और साजा में 33 फीसदी हितग्राहियों ने टीका लगवाया है।
नेजल कोरोना वैक्सीन भी नहीं आया
जिले में नेजल वैक्सीन का स्टॉक अभी तक सरकारी तौर पर उपलब्ध नहीं हो पाया है। हालांकि इस बूस्टर टीका के लिए सरकारी अस्पताल की आपूर्ति के लिए 325 व निजी तौर पर 800 रूपया निर्धारित किया गया है। बहरहाल जिले में कोरोना से बचाव व लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मांग के अनुरूप वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है। वर्तमान में वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों को टीकाकरण केन्द्र में आने के बाद बैरंग वापस जाना पड़ रहा है।


