बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। ग्राम चेटूवा में मेला के दौरान काफी भीड़ होने की वजह से कुछ अज्ञात बाहरी महिला का ग्रुप भीड़ का सहारा लेकर महिलाओं के गले से जेवर आभूषण व पंडाल में आराम कर रहे महिलाओं के पैर पट्टी चोरी करने की सूचना पर आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम बनाकर सादी वर्दी में मेला स्थल पर तैनात किया गया था।
टीम ने संदेह होने पर मेला स्थल से दो महिला को पकड़ा। पकड़ी गयी महिलाओं में मीना देढे जिला सक्ती, अंगूर देढे जिला कोरबा है। पूछताछ करने पर दोनों महिलाओं ने एक सोई हुई महिला के जेवर व पैर पट्टी को चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों से चोरी की संपत्ति में एक जोड़ा पायल कीमती 4000 रुपए, को गवाहों के समक्ष जब्त कर दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश बाद आरोपी महिलाओं को महिला जेल दुर्ग भेज दिया गया है। वहीं अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोषी ड्रेस, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आर. मालती साहू, दिनेश निषाद, महेश जांगड़े पेट्रोलिंग टीम शामिल थे। पुलिस और दोनों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।


