बेमेतरा

देवरी में विकास कार्यों का लोकार्पण
08-Jan-2023 3:42 PM
देवरी में विकास कार्यों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  8 जनवरी। 
ग्राम देवरी में आयोजित तीन दिवसीय अखंड नवधा रामायण एवं लोकार्पण समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रभु राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

कम्यूनिटी सेनेटरी कांम्पेल्क्स सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 4.40 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण 02 लाख, कम्यूनिटी सेनेटरी कांम्पेल्क्स सार्वजनिक शौचालय निर्माण 4.40 लाख, देवरी बस्ती पहुंच मार्ग 20 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण सहित जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत पानी टंकी निर्माण 217.97 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण 3 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमें बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है। धार्मिक आयोजन होने से हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान होने की शिक्षा मिलती है। रामायण हमें सत्य एवं धर्म के रास्ते पर चलने की सीख देता है।

इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, विजय पारख अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बारगांव, मौजीराम साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सरदा, यामनी वैष्णव सदस्य जनपद पंचायत बेरला, कविता साहू उपाध्यक्ष मंडी बोर्ड, बलराम साहू अधिवक्ता, भारती विमल साहू सरपंच, तखत राम साहू, इंद्रचंद जैन, संदीप साहू सरपंच, हरसेव सिन्हा सरपंच, बीरेंद्र पाठक सरपंच, जनकराम धीवर सरपंच, हरिराम साहू, पालन साहू, संतराम साहू, घनश्याम साहू, मनीष साहू, पिंटु साहू, बालाराम साहू, यादोराम साहू, दाउलाल साहू, हरी साहू, छोटू साहू, गुलाब साहू, गोरेलाल साहू, टीकाराम साहू उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट