बेमेतरा

दुकान का शटर उखाडक़र नगदी, सीसीटीवी कैमरा व अन्य सामान पार
08-Jan-2023 3:41 PM
दुकान का शटर उखाडक़र  नगदी, सीसीटीवी कैमरा व अन्य सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जनवरी।
नवगढ़ नगर पंचायत मुख्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने कन्फेक्शनरी दुकान का शटर उखाडक़र दुकान के अंदर रखे नगद रकम सीसीटीवी कैमरा व अन्य सामान चोरी की। पुलिस ने संचालक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ के वार्ड नं.10 गौरव पथ रोड में संचालित मां शक्ति कंफेशनरी किराना दुकान मैं अज्ञात चोरों ने चोरी किया है दुकानदार द्वारा पुलिस उदास जानकारी दी गई जिसके अनुसार 6 जनवरी की रात्रि में दुकानदार अपने दुकान के शटर में ताला बंद कर अपने घर चला गया था जिसे शनिवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उसके दुकान में शटर उखाड़ कर चोरो के द्वारा चोरी करने की सूचना दिया जिसके बाद संचालक रेखचंद ने दुकान आकर देखा तो उसके दुकान के गल्ले से नगद रकम ,एक नग सीसीटीवी कैमरा का रिसीवर किमती करीबन 4000 रूपये गल्ला में रखा चिल्हर सिक्का करीबन 5000 रूपये अन्य किराना सामान कीमत 4000 रूपये कुल किमत 16000 रूपये चोरी कर ले जाना पाया जिसके बाद दुकानदार रेख चंद जांगड़े की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है।
 


अन्य पोस्ट