बेमेतरा

तीन दिवसीय संत समागम समारोह का शुभारंभ, निकली शोभायात्रा
05-Jan-2023 3:43 PM
तीन दिवसीय संत समागम समारोह का शुभारंभ, निकली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जनवरी।
संत समागम समारोह एवं महायज्ञ एकोत्री चौका आरती शुभारंभ हुआ। इस दौरान कबीरपंथियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पंथ श्री हुजुर प्रकाश मुनि साहेब एवं नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब साहेब के स्वागत पश्चात डोकला मोड़ से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों कबीरपंथी शामिल हुए। शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश धारण किए हुए थे। वहीं छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य कर्मा, राउत, सुआ, पंथी आदि के लोक कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे।

किसान नेता योगेश तिवारी गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा मे फूलों से सजे ट्रैक्टर ट्राली में पंथ श्री हुजुर प्रकाश मुनि नाम साहेब एवं नवोदित वंशाचार्य उदित मुनि नाम साहेब सवार हुए। जहां शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए संत समागम स्थल ग्राम जिया पहुचे।

उल्लेखनीय है कि इस संत समागम एवं एकोत्तरी चौका आरती  में प्रदेश के कोने-कोने सेे संत पहुंचते हैं। इसके अलावा दूसरे प्रदेश से हजारों लोग शामिल होने पहुचे हैं। आयोजन समिति की ओर से संत समागम एवं एकोत्तरी में पहुंचे अनुयायियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था की जाती है। आसपास के गांव में कबीरपंथी बाहर से आए अनुयायियों को अपने घरों में भी ठहराते हैं ।

इस दौरान फागु वर्मा, गणेश सिन्हा अनिल वर्मा गंगा राम वर्मा रामकुमार वर्मा उज्ज्वल वर्मा मनोज छोटे अजय मिश्रा पीयूष शर्मा गिरिश गबेल नंदू गुप्ता भानु वर्मा एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट