बेमेतरा

ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी
05-Jan-2023 2:52 PM
ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  5 जनवरी।
ग्राम गुधेली में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के जेवर की दुकान में शटर काटकर सोना चांदी चोरी कर लिया गया। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
बताया गया कि बीती रात में ग्राम गुधेली चैहान काम्पलेक्स में संचालित सोना-चांदी की दुकान में अज्ञात दो आरोपी द्वारा शटर को काटकर दुकान में रखे छत्र चांदी का, मर्ति, दीया, शिवलिंग, चम्मच, चांदी का पैरी एक जोड़, एक जोड़ी पायल, पुराना चांदी वजन लगभग 1 किलोग्राम, पुराना सोना डेढ़ ग्राम, एक पत्ती 6 फीस, नगद रकम समेत 47500 रूपये को चोरी कर लिया। दुकान में काम करने वालों ने 2 जनवरी को दुकान में ताला लगाकर चले गये थे जिसके बाद लोगों ने संचालक को चोरी होने का फोन पर सूचना दिया था।  बताया गया कि आरोपी कार से दुकान पहुंचे थे जिसके बाद शटर काटकर जेवर चोरी कार से भागे। पुलिस ने प्रार्थी इन्द्रकुमार महिलांग पिता भगवांन महिलांग 36 साल कुरदा थाना कुम्हारी निवासी की रिपोर्ट पर अज्ञात 2 आरोपी पर सोने-चांदी के जेवर कीमत 47,500 रुपए को चोरी कर ले जाना पर से धारा 457, 380,34 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट