बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जनवरी। ग्राम गोडमर्रा में किराना दुकान में विवाद होने पर युवक के साथ मारपीट किया गया था जिसके बाद घर पहुंचने पर धरमदास कोसरे की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर आरोपी युवक मनोहर कोसरे के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम महुवाभाठा के मंडी में हमाली करने वाले युवक धरमदास कोसरे ग्राम गोडमर्रा निवासी बीते 2 जनवरी की रात में किराना दुकान की तरफ गया हुआ था कि दुकान के आसपास बैठकर मोबाईल खेल रहे युवक मनोहर कोसरे ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए धरमदास के साथ मारपीट कर जमीन पर पटक कर मारा जिससे युवक के नाक से खून निकला था।धरमदास के साथ मारपीट होने की जानकारी होने के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घर लाया था। वही युवक ने परिजनों को घर पहुंचने पर सीने में दर्द होने की जानकारी दिया था। जिसके बाद सोया सुबह घर वालंो ने धरमदास को उठाने का प्रयास किया तब तक मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल रवाना किया जहां पर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर युवक मनोहर कोसरे के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


