बेमेतरा
युवक की डूबने से मौत
03-Jan-2023 2:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 3 जनवरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम तिवरैया में सोमवार की सुबह डबरी में नहाते समय डूबने से 16 साल के युवक की मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कराय कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह अपने घर से नहाने डबरी गये 16 वर्षीय प्रेमलाल साहू की मौत तालाब में डुबने से हो गई। बताया गया कि मृतक नहाने गया था जो लंबे समय बाद घर नहीं आया तो परिजनों ने डबरी में जाकर देखा तो पार के पास मृतक का कपड़ा रखा हुआ था, जिसे देखते हुए डबरी में उतर कर परिजन ने तलाश किया तो डबरी में मृतक का शव मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया। जहां पर परिजनों को शव पीएम करने के बाद सौंप दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


