बेमेतरा

3 अलग-अलग हादसों में 3 मौतें
03-Jan-2023 2:29 PM
3 अलग-अलग हादसों में 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जनवरी।
जिला मुख्यालय समेत पास के गांव बसनी में हुए सडक़ हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मामले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोपहिया वाहन व साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बिलई निवासी प्रभु साहू (69) धान बिक्री का टोकन लेने सायकिल से बेमेतरा समिति आ रहा था। इस दरमियान दोपहर करीब 3 बजे मां महामाया मंदिर के सामने कवर्धा की ओर जा रहे टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल सवार प्रभु साहू को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में सायकिल सवार प्रभु की मौके पर मौत हो गई। टैंकर के पहिए के नीचे आने से मृतक का क्षत-विक्षत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

इसी प्रकार शाम करीब 7.30 बजे रायपुर मार्ग पर ग्राम बसनी के पास सरिया से भरे ट्रक ने कवर्धा की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है।

माल वाहक वाहन दो बाइक सवारों को ठोकर मारते हुए पेड़ से टकराया, एक की मौत
नवागढ़ मार्ग में कृषि महाविद्यालय के सामने झाल में हुए सडक़ दुर्घटना के बाद अज्ञात लोगों द्वारा चार पहिया माल वाहक को आग के हवाले कर दिया। वहीं बाईक सवार मृतक की पहचान सुरीत राम यादव ग्राम गुना मुंगेली के तौर पर किया गया है। मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी हो कि रविवार की शाम मालवाहक वाहन ने ढोलिया झाल के मध्य दो मोटर सायकल को ठोकर मारते हुए माल वाहक पेड़ से जा टकराया था। हादसे में दो पहिया वाहन चला रहे एक व्यक्ति की मौत हो गया जिसकी पहचान सुरित राम यादव ग्राम गुना मुंगेली निवासी के तौर पर किया गया। मृतक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के ग्राम बिलाई आया हुआ था जहां से वापस अपने गांव जा रहा था कि वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। वहीं दूसरे दो पहिया वाहन चला रहे अन्य व्यक्ति को रात में ही रायपुर रेफर किया गया है।

मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा-थाना प्रभारी
बेमेतरा थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। वहीं हादसे के बाद अज्ञात लोगों द्वारा चार पहिया वाहन में आग लगा दिया गया था। उक्त मामले में वाहन मालिक के आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद अपराध दर्ज किया जाएगा।


अन्य पोस्ट