बेमेतरा

माता-पिता की सेवा पहले फिर गुरु कि सेवा का संदेश - योगेश
02-Jan-2023 3:14 PM
माता-पिता की सेवा पहले फिर गुरु कि सेवा का संदेश - योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जनवरी।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरदा और खजरी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सर्वप्रथम किसान नेता ने गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया।

इस अवसर पर किसान नेता ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी बाबा गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। बाबा जी का संदेश है कि मनखे मनखे एक समान इससे बढक़र दूसरा कोई संदेश नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने माँ बाप कि सेवा पहले और बाद में गुरु कि सेवा संदेश दिया है। जो आज भी सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा ने सत्य के रास्ते में चलने का संदेश दिया है। जैतखाम में सफेद ध्वज शांति भाई चारे का प्रतीक और ईस कार्यक्रम में गाँव के संरपच और भंडारी और साटिदार और प्रमुख लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट