बेमेतरा

सदगुरु कबीर साहेब की वाणी और संदेश आज भी प्रासंगिक-छाबड़ा
02-Jan-2023 2:44 PM
सदगुरु कबीर साहेब की वाणी और संदेश आज भी प्रासंगिक-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जनवरी।
ग्राम सल्धा एवं मनियारी में आयोजित त्रि -दिवसीय सदगुरू कबीर सत्संग समारोह में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि सत्संग हमारे जीवन का आधार है, जैसे बिना पैर के चलना असंभव है ऐसे ही बिना सत्संग के जीवन में असली सुख, शांति एवं समृद्धि असंभव है, सत्संग हमारे मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है। श्री सद्गुरु कबीर साहब ने बताया है कि मानव जीवन के पांच सार है, हरि भजन, साधु संगत, दया, दीन,उपकार, जीवन में पांच अनमोल रत्न हैं, हरि भजन करना चाहिए, सत्संग साधुओं का जहां भी होता है, जहां भी सधो साधु मिल जाए, उनसे ज्ञान की बाते सुनना चाहिए।

दया, दीन उपकार, हर मानव में ये गुण होना चाहिए, तभी ये हमारा ये मानव जीवन सफल होगा,साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम सल्धा में 03 लाख रुपए की कबीर भवन का विधिविधान से पूजा पाठ कर नारियल तोड़ भूमि पूजन किए सहित ग्राम मनियारी में 03 लाख रूपए की कबीर भवन की घोषणा।

इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,प्रवीण शर्मा, बेदीन सहदेव साहू सरपंच,कमल वर्मा, दिलहरन साहू, सुदर्शन साहू, छगन साहू, लीला राम, सुरेश शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, संकटमोचन चौबे, भावमोचन चौबे, मोतीलाल मारकंडे, श्यामू साहू, राजा साहू, गोरेलाल साहू, तारण निर्मलाकर,हीरा साहू,यशपाल साहू, भक्तू साहू, बुलाक साहू,भवानी साहू, रामशहाय साहू,सुरेश साहु, शदाराम साहू, तारण साहू, जोहन साहू,सुखराम साहू, प्रेमलाल साहू, संतूलाल साहू, डाकवर साहू,माधो साहू, धनेश्वर प्रसाद साहू,मंगलू साहू, भागीरथी साहू, खिल्लू साहू, शुभ साहू, विजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।


अन्य पोस्ट