बेमेतरा

सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
02-Jan-2023 2:40 PM
सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बेमेतरा, 2 जनवरी। ग्राम ढोलिया झाल के मध्य सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को मरचुरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम बेमेतरा नवागढ़ मार्ग में ग्राम ढोलिया व झाल के मध्य बाईक सवार को ठोकर मारने के बाद माल वाहक वाहन पेड़ से जा टकराया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई। माल वाहक वाहन की टक्कर से घायल बाइक चालक के सिर व पैर में गंभीर चोट पहुंचा है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बाइक सवार व्यक्ति बेमेतरा की तरफ से आ रहा था जिसे विपरीत दिशा से आ रहे माल वाहन ने ठोकर मारा ।
मलवाहक वाहन की ठोकर से घायल व्यक्ति सुनील कुमार का प्राथमिक उपचार कर रायपुर रेफर किया गया है।
वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया है।


अन्य पोस्ट