बेमेतरा
नए साल पर जिले को सरकार से नई उम्मीदें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जनवरी। नया साल जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नई संभावनाएं लेकर आएगा। नए साल में बालिका शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय में एक और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे ही केंद्रीय विद्यालय भी बड़ी राहत देगा। इसी तरह जिले को पॉलीटेक्निक, अभियांत्रिक दुग्ध प्रोद्योगिकी, मेडिकल कॉलेज की जरूरत है।
उद्योगों से बढ़ेगा रोजगार
कास्तकार बसंत सिह राजपूत कहते हैं कि जिले में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही इससे कामगारों द्वारा रोजगार के लिए पलायन रुकेगा। अन्य क्षेत्रों में भी विकास की आपार संभावनाएं बनेंगी।
चाहिए कौशल विकास
शिक्षाविद् सुनील कुमार झा का कहना है कि बेमेतरा जिलेे को कौशल विकास के साथ जोडऩे की जरूरत है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए यह युवाओं का नए साल का बड़ा तोहफा होगा। जिला प्रशासन इसमें अहम किरदार अदा कर सकता है।
मिले प्रोफेशनल शिक्षा
इंजीनियर रजत दुबे का कहना है कि जिला विकासशील श्रेणी में है और इस दृष्टि से हमारे जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सबसे जरूरी है। बेमेतरा में हर वर्ष लगभग 65 प्रतिशत बच्चे 12वी पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर पलायन कर जाते है। नए प्रोफेशनल डिग्री कॉलेज की सबसे अधिक जरूरत है।
युवाओं को मिले मौका
युवा कारोबारी आनंद शर्मा का कहना है कि उद्योग स्थापना के लिए जिले में कच्चा माल उपलब्ध हो। छोटे उद्योगों को सरकारी मदद मिले, जिससे युवा का हौसला बढ़े और वे खुद को नौकरी देने वाले लोगों में शामिल कर सकें। फूड प्रोसेस प्लांट जिले के लिए अच्छा विकल्प है।


