बेमेतरा
सीएम ने साजा में किया 100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,28 दिसंबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात के दौरान मंगलवार को बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ के विकास कार्यों और जनसुविधाओं की सौगात दी। इनमें 72.23 करोड़ रूपए के 65 कार्यों का लोकार्पण और 28.36 करोड़ की लागत से बनने वाले 68 विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।
सीएम ने जिन नवीन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें मुख्य रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 12.92 करोड़ की लागत से 26 गांव में रेट्रोफिटिंग नल जल योजना, जल संसाधन विभाग द्वारा 14 करोड़ 36 लाख की लागत से 4 जलाशयों कुरूलू सहसपुर गाड़ाडीह गाड़ापार के जीर्णोधार नहरों के रिमॉडलिंग तथा लाईनिंग कार्य, और गोड़मर्रा-भटगांव में स्टॉप डेम कम रपटा चोरभटी-चेचनामेटा और तोरन-साजन में एनिकट कम रपटा, कुरदा खैरा में एनिकट कम काजवें निर्माण, बोरतरा और सहसपुर में उपस्वास्थ्य केन्द्र और थानखम्हरिया के सामुदायिक केन्द्र में शवागार निर्माण के लिए 72 लाख रूपए, हॉई स्कूल कन्हेरा में अतिरिक्त कमरा के निर्माण के लिए 62.83 लाख शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 37.69 करोड़ 69 लाख की लागत के पुल-पुलियों, सडक़ निर्माण, स्कूल भवन निर्माण के 7 कार्यों, मंडी बोर्ड द्वारा 76 लाख की लागत से निर्मित, 4 गांवों में सीसी रोड और छत्तीसगढ़ पावर कंपनी द्वारा दरगांव और ढाप में विद्युत उपकेन्द्र, विभिन्न गांव में 76.41 लाख रूपए की लागत से इनमें प्रोटेक्शन वॉल, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य उप-स्वास्थ्य केन्द्र का जीर्णोधार, इसी प्रकाररूपए के कार्यो का लोकापर्ण किया।
किसान के नन्ही बच्ची के जन्मदिन पर काटा केक
सीएम ने किसान महेंद्र साहू की नन्ही बच्ची का जन्मदिन परिवार वालों के साथ केक काटकर मनाया। उन्होंने बच्ची को स्नेह स्वरूप उपहार भी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने परिवार वालों के साथ ग्रुपिंग फोटो भी खिंचाई।
सीएम ने किसान महेन्द्र साहू के घर किया भोजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आम जनता से सीधा संवाद कर ना केवल उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे, बल्कि छत्तीसगढिय़ां संस्कृति, खानपान और जीवनशैली को भी प्रमोट कर रहे हैं। सीएम भोजन ग्रहण करने विकासखंड साजा के ग्राम ठेलका में किसान महेन्द्र साहू के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री के घर पहुंचने पर महेंद्र के परिवार वालों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे सहित अन्य अतिथियों ने भी भोजन किया।
मुख्यमंत्री को पारंपरिक छत्तीसगढिय़ा भोजन और व्यंजन परोसा गया। कांसे की थाली में परोसे गए भोजन में जिमी कांदा, तिवरा भाजी , लाल भाजी, घर के बारी की पटवा भाजी , मूली भाटा, चना करेला,और सिलबटे से पीसा हुआ टमाटर की चटनी मुख्यमंत्री ने सादगी के साथ ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री बघेल को बछड़ा के जन्म के बाद गाय के पहला दूध और गुड़ से बना प्रोटीन से भरपूर पेयूस भी परोसा गया। भोजन करने के पश्चात सीएम ने महेन्द्र के परिवार वालों का हालचाल पूछा और स्नेह के साथ परोसे गए स्वादिष्ट भोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही उपहार भी भेंट किया। उनके घर पर मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, सरपंच सविता साहू, साधु राम साहू, तखत वर्मा, बलराम वर्मा, रूपसिंह राजपूत, बंसी पटेल, संतोष सोनवानी ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ल उपस्थित थे।
इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज में चयन पर युवक को दी बधाई
मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम ठेलका के प्रणेश कुमार की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज में चयन होने की जानकारी मिलने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रणेश कुमार के साथ फोटो भी खिंचाई।/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महेंद्र साहू के घर के पास पहुंचे राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के द्वारा उनके साथ सेल्फी लेने की जिद पर अपने आप रोक नहीं पाए। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ सेल्फी खिंचाई और उनसे बातचीत कर हालचाल जाना।
10 गांवों में बनेगा किसान सामुदायिक भवन
मुख्यमंत्री ने कहा, 3 करोड़ की लागत से 10 गांवों में किसान सामुदायिक भवन बनेगा। वहीं 37 गांव में 7.74 करोड़ लाख की लागत से एक-एक सीमेंट कांक्रीट रोड, देवकर में 2.77 करोड़ और ओडिय़ा में हायर सेकेंडरी तथा तिरैयाभाठा पूर्व माध्यमिक शाला भवन के लिए 1.46 करोड़, चीचगांव सोनपुर में प्राथमिक शाला भवन और कॉपा में नवीन पूर्व माध्यमिक शाला भवन के लिए 48 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, जितेंद्र उपाध्याय, परमानंद साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ठेलका, रोशन सिन्हा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति खम्हरिया आदि उपस्थित थे।



