बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 दिसंबर। मुख्यमंत्री प्रवास की तैयारियों का जायजा लेने साजा ठेलका दौरे पर आए कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के समक्ष शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ठेलका के प्रभारी प्राचार्य के कार्य प्रणाली की पालकों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर शुक्ला ने सम्बंधित प्राचार्य टिकेश्वर साहू को तत्काल प्रभाव से वहां से हटा दिया है।
शिकायत के महज घंटे भर के भीतर कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में हडक़ंप मच गया है। कलेक्टर की तात्कालिक कार्रवाई के चलते शाला संचालन में और कसावट के आसार है। वहीं शिकायत करने वाले पालकों एवम जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर के इस आदेश की सराहना की है। तत्संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा द्वारा जारी आदेश में वरिष्ठ व्याख्याता संजय सेन को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ठेलका का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है।


