बेमेतरा
बेमेतरा, 19 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन बेमेतरा जिले के सभी गौठानों, धान खरीदी केंद्रों और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने शासकीय निवास कार्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित किए। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को राज्य शासन द्वारा विगत 4 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर शुक्ला ने गोबर विक्रय करने वाले किसानों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शंकुलता मंगत साहू, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुरूचि सिंह, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय सहित पार्षद, जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।


