बेमेतरा
जनवरी से शुरू होगा मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं विशेष टीकाकरण सप्ताह
17-Dec-2022 6:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 17 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति तथा विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा तथा मीजल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विशेष टीकाकरण सप्ताह की आवश्यक तैयारी के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कार्यालय कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों के लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि को शत-प्रतिशत हासिल करने एवं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल होने के निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


