बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,16 दिसंबर। जिला मुख्यालय के पानी टंकियों की सफाई के दौरान कार्यरतों पर मधुमक्खियों ने हमला किया। हमले के बाद पानी टंकियों का सफाई कार्य आगामी दिनों के लिए स्थगित किया गया।
शहर के चार अलग-अलग स्थानों पर पेयजल सप्लाई वाले पानी टंकियों का विगत दिसंबर 2020 के दौरान सफाई किया गया था, जिसके बाद नगर पालिका द्वारा अलग-अलग अवधि तय कर सफाई करने के लिए फर्म को दिए गए ठेके के साथ कार्यक्रम तैयार किया गया।
इस दौरान नगर पालिका के दो कर्मचारी व ठेका कंपनी के तीन कर्मचारी सफाई के लिए जुटे थे कि बाजार पारा के पानी टंकी में काम करते समय कार्यरतों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे सभी कार्यरत घायल हुए है। पूरे घटनाक्रम के बाद काम बंद कर दिया गया।
अब आने वाले दिनों में पानी टंकी के सफाई के लिए नया कार्यक्रम तय कर सफाई कराया जाएगा। शहर के सभी पानी टंकिंयों में मधुमक्खियों का बसेरा है। बहरहाल वार्ड 21 तालाब किनारे, बाजार पारा, भगवान परसु राम चौक व अस्पताल परिसर के पानी टंकियों से पेयजल सप्लाई जारी रखा गया है।


