बेमेतरा

पंचायत उपचुनाव, नामांकन 23 तक
15-Dec-2022 7:19 PM
पंचायत उपचुनाव, नामांकन 23 तक

बेमेतरा, 15 दिसंबर।  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके तहत निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन शुक्रवार को किया जाएगा। इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी।

सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी इसी दिन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देश प्राप्त करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले में जनपद पंचायत बेमेतरा के अन्तर्गत सरपंच पद के लिए कोदवा, भनसुली, बाबाघठोली, चरगवा, जनपद पंचायत बेरला के अन्तर्गत भटगांव, कुसमी एवं गोड़गिरी के लिए उप निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट