बेमेतरा

लोक सेवा केंद्र की आड़ में बेरोजगारों से ठगी
15-Dec-2022 3:09 PM
लोक सेवा केंद्र की आड़ में बेरोजगारों से ठगी

‘छत्तीसगढ़’ की पड़ताल, युवाओं की शिकायत सही मिली

आशीष मिश्रा

बेमेतरा,14 दिसंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठगी के लगातार प्रकरण सामने आने के बावजूद पढ़े-लिखे युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं। मामला, शहर के कवर्धा मुख्य मार्ग के पास संचालित लोक सेवा केंद्र में बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की डिमांड की जा रही है, जिसमें युवाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्राइवेट स्कूल में शिक्षक समेत अन्य विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों वसूले जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ को लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत की पुष्टि के लिए ‘छत्तीसगढ़’ लोक सेवा केंद्र में पड़ताल के लिए पहुंची। जहां कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर बड़े-बड़े दावे कर लाखों रुपए की डिमांड की जा रही है। यहां ‘छत्तीसगढ़’ को बेरोजगार युवाओं की शिकायत सही मिली।

‘छत्तीसगढ़’ की स्टिंग में युवाओं की शिकायत सही मिली
शिकायत की पुष्टि के लिए ‘छत्तीसगढ़’ की ओर से लोक सेवा केंद्र पहुंचकर स्टिंग किया गया, जिसमें कार्यरत द्वारा नौकरी लगाने के लिए राशि की डिमांड की जा रही थी। बैंक, शिक्षक समेत अन्य विभागों में नौकरी लगाने का दावा किया जा रहा है। जहां प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी के लिए 12 हजार व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की डिमांड करते वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो में संबंधित व्यक्ति द्वारा कई लोगों की नौकरी लगाने का दावा किया जा रहा है।

युवाओं को विश्वास में लेने किस्तों में मांगी जा रही राशि
युवाओं को विश्वास दिलाने के लिए जानबूझकर जिला मुख्यालय में लोक सेवा केंद्र खोला गया है। यहां स्थानीय लोगों को काम पर रखा गया है। नौकरी लगाने के एवज में बेरोजगार युवाओं से किस्तों में राशि मांगी जाती है, ताकि युवाओं को आसानी से ठगा जा सके। नौकरी लगने के पहले एक लाख और ज्वाइनिंग के बाद 2 लाख रुपए देने की बात कहीं गई है। लोक सेवा केंद्र में कार्यरत द्वारा बैंक में नौकरी लगने के बाद, वहीं से लोन लेकर राशि देने की बात कही। स्पष्ट है कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी का प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर ठगी अभी भी जारी है।

अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहा लोक सेवा केंद्र
जानकारी के अनुसार संबंधित व्यक्ति द्वारा जिला मुख्यालय में अनाधिकृत रूप से लोक सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। लोक सेवा केंद्र की आईडी ग्राम मजगांव के नाम से जारी हुई है, जबकि शहर के कवर्धा मुख्य मार्ग के पास लोक सेवा केंद्र संचालित हो रहा है। इस संबंध में ई-जिला प्रबंधक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आईडी जिस स्थान के लिए जारी होती है, लोक सेवा केंद्र वहीं संचालित करना होता है। स्थान परिवर्तन का कोई प्रावधान नहीं है। करीब 3 माह से लोक सेवा केंद्र अनाधिकृत रूप से जिला मुख्यालय में संचालित हो रहा है।

जांच में होंगे बड़े खुलासे
प्रकरण की गहनता से जांच करने पर बड़े खुलासे होंगे, जिसमें बेमेतरा जिले के दर्जनों बेरोजगार युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर राशि वसूले जाने का खुलासा होगा। इस मामले में ग्राम पण्डरभ_ा निवासी युवक व ग्राम मूलमुला निवासी एक महिला की संलिप्तता बताई जा रही है। जिन्होंने लोक सेवा केंद्र की आड़ में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के एवज में राशि की डिमांड कर रहे हैं।  

युवाओं से ठगी का खेल जारी
प्रकरण 1- ग्राम मूलमुला निवासी नरेंद्र देवांगन ने बताया कि उसके छोटे भाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चपरासी की नौकरी लगाने के लिए 3 लाख की डिमांड की गई। एडवांस में एक लाख और नौकरी लगने के बाद 2 लाख देने कहा गया, लेकिन पद भर्ती के संबंध में जानकारी लेने पर, ऐसे किसी भी भर्ती नहीं होने की बात सामने आई।  

प्रकरण 2- बेमेतरा निवासी दुर्गा प्रसाद सेन ने बताया कि लोक सेवा केंद्र में नौकरी के संबंध में जानकारी मांगने पर प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी के लिए 12 हजार व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चपरासी की नौकरी के लिए 3 लाख मांगे गए हैं।
प्रकरण 3- शहर के वार्ड 21 निवासी ओमकार वर्मा के अनुसार नौकरी के संबंध में लोक सेवा केंद्र में जानकारी मांगने पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। यहां बड़े लोगों की बेटों को नौकरी लगाने का दावा किया गया है। बेरोजगारों को विश्वास में लेने के लिए इस तरह के दावे किए जा रहे हैं। खासकर बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर बड़ी राशि मांगी जा रही है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीएम सन्नी आकाश ने कहा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऐसे किसी भी पद भर्ती की जानकारी नहीं है। इस तरह नौकरी के नाम पर राशि लिया जाना गलत है। बेरोजगारों को सामने आकर शिकायत करनी चाहिए।
कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने कहा, नौकरी के नाम पर ठगी की लगातार प्रकरण सामने आने के बावजूद पढ़े-लिखे युवाओं का ठगों के झांसे में आना दुर्भाग्यपूर्ण है। नौकरी पाने के लिए युवा शॉर्टकट तरीका अपना रहे हैं। जिसमें वे ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस प्रकरण की संबंधित विभागों से गहनता से जांच कराकर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से अपील है कि वे इस तरह ठगों के झांसे में ना आए और नौकरी पाने के लिए सही तरीके को अपनाए।
 


अन्य पोस्ट