बेमेतरा
भटगांव, 14 दिसंबर। राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रदेव राय विधायक संसदीय सचिव बिलाईगढ़ जिनके द्वारा इनाम वितरण किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 7000 एवं शील्ड दूसरा 4000 एवं शील्ड तीसरा 3000 एवं शील्ड चौथा 1000 एवं शील्ड रखा गया था। जिसमें 24 ग्राम कि टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार बजरंग योद्धा उत्तर प्रदेश से, दूसरा मधुबन खुर्द तथा तीसरा चंद्रपुर, तथा चौथा पुरस्कार सेनदुरस ने उठाया, वही इस कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिथि तोष राम साहू साहू समाज अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ पंकज चंद्रा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सचिव राजेश साहू, किसान कांग्रेस सचिव सारंगढ़ बिलाईगढ़ टिकेश्वर साहू, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष बैंक पाली कुलदीप टेक राम केवट, सुरेश रमेश चौहान, सरपंच प्रतिनिधि शिवकर एवं भारी संख्या में ग्राम के लोग इस कबड्डी मैदान में उपस्थित रहे।


