बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 दिसंबर। स्टेट हाईवे दुर्ग रोड स्टेट हाईवे में रविवार की रात सडक़ किनारे खड़े दो छोटे माल वाहक वाहन को दुर्ग की ओर से आ रहे भारी माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाही बरतते हुए ठोकर मार कर पलट गया। हादसे के दौरान आसपास काम कर रहे लोग बाल-बाल बच गए। बेमेतरा थाना क्षेत्र के हथमुड़ी के करीब तीन वाहनों में टक्कर हो गई। दुर्घटना के दौरान दो मालवाहक वाहन जिसमें टमाटर भरा हुआ था।
बताया गया कि एक वाहन के टमाटर को दूसरे वाहन में रखने का काम किया जा रहा था कि दुर्ग की ओर आ रहे तेल से भरे माल वाहक वाहन के वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारते हुए दोनों वाहन को दूर तक घसीटते हुए ले जाने के बाद ठोकर मारने वाला वाहन भी पलट गया, जिससे छोटे माल वाहक वाहन में भरा हुआ टमाटर चारों तक बिखर गया।
हादसे में दो लोगों को चोट पहुंचा है, जिन्हें देर रात जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। टमाटर से भरे एक माल वाहक वाहन ग्राम केशतरा से टमाटर लेकर तखतपुर के लिए रवाना हुआ था व दूसरा ग्रामा गडुवा से रवाना हुआ था। वही ठोकर मारने वाला माल वाहक वाहन राजनादंगाव से तेल भरकर रवाना हुआ था कि तीनों वाहनों के बीच हादसा हो गया।
कैरेट समेत टमाटर ले भागे लोग, ट्रक में भरा तेल बचा
हादसे के बाद लोगों ने बाजार में 5 रूपये किलो में बिक रहे टमाटर को घर ले जाने से बाज नहीं आए और दोनों वाहन में भरे कई कैरेट टमाटर को मौके से गायाब कर दिया गया। वही बड़े वाहन में भरा हुआ तेल सुरक्षित है। सभी वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। दुर्घटना में दो लोगों को मामूली चोट पहुंची है।


