बेमेतरा

विज्ञान प्रदर्शनी में एकैडमिक वल्र्ड स्कूल के छात्रों का चयन
12-Dec-2022 2:49 PM
विज्ञान प्रदर्शनी में एकैडमिक वल्र्ड स्कूल के छात्रों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,12 दिसंबर।
एकैडमिक वल्र्ड स्कूल के छात्रों का चयन सीबीएसई विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ है। क्षेत्रीय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सीबीएसई द्वारा ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी रायपुर में 9 एवं 10 दिसंबर को आयोजित किया गया था। जिसमें 7 मूल विषयों पर विद्यालय ने भाग लिया।

इस दौरान 11वीं एवं 8वीं के छात्रों ने अपने शानदार कौशल का प्रदर्शनी करते हुए राज्य स्तर पर अपने समूह में उच्चतम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी जो जनवरी 2023 में दिल्ली नोएडा गुरूग्राम में सीबीएसई द्वारा आयोजित होगा, उसके लिए चयनीत किए गए।

विद्यालय के कनिष्ठ श्रेणी (जूनियर कैटेगरी) से आठवीं से अर्नव गौतम व ऋषभ अग्रवाल ने मूल विषय परिवहन एवं नवाचार (ट्रॉसपोर्ट और इनोवेशन) को प्रदर्शित किया, वहीं वरिष्ठ श्रेणी (सीनियर कैटेगरी) से 11वीं जीव विज्ञान से आदित्य उपाध्याय एवं प्रियांशु साहू ने मूल विषय ऐतिहासिक विकास सह वर्तमान नवाचार को प्रदर्शित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जशवीर चौधरी ने विज्ञान विभाग एवं चयनित हाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी।
 


अन्य पोस्ट