बेमेतरा

शोभायात्रा निकालकर शिव महापुराण कथा शुरू
09-Dec-2022 4:29 PM
शोभायात्रा निकालकर शिव महापुराण कथा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 दिसंबर।
बेरला स्थानीय देहयान मैदान में 8 से 16 दिसम्बर तक आठ दिवसीय संगीतमयी श्री शिव महापुराण का आयोजन रखा गया है । इस अवसर पर दिव्य सवा लाख पार्थिवेश्वर महा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। आयोजन का शुभारंभ बेरला समेत आसपास के ग्रामीण अंचल की सैकड़ों महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकालकर किया गया । जिसमें मुख्य यजमान किसान नेता योगेश तिवारी सपत्नीक शामिल हुए।

वृंदावन धाम उत्तरप्रदेश से पधारी ख्याति प्राप्त कथावाचक बाल साध्वी मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि के द्वारा श्री शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा । सुबह 7 से 12 बजे तक रुद्र महायज्ञ होगा । इस महायज्ञ में यज्ञकर्ता राजीव लोचन दास महाराज है । इसके बाद दोपहर 1 बजे से श्री शिव महापुराण की कथा प्रारंभ होगी, जो कि सायंकाल 5 बजे तक चलेगी । शोभायात्रा में भागवत ठाकुर, पुसउ सिन्हा, डामन सिन्हा, राजेश जैन, छगन सिन्हा, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा मनोज सिन्हा गिरीश गबेल, ब्रजेश शर्मा, किशन साहू, शिवझडी सिन्हा, कामदेव सिन्हा, नेतराम ठाकुर, ज्ञानेश्वर साहू, राजू साहू, केशव सिन्हा, रूपन दास पात्रे, लखन चक्रधारी, मनोज पटेल, रतिराम साहू, सरोज पाल, केशलाल साहू, बलराम राय, टोपेन्द्र, अरूण से, अविनाश राजपूत, तिलक सिन्हा, मनोज बंजारे नरेश राय, महेश्वर पटेल, विक्की चौबे समेत सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए।

जिले में दूसरी बार आयोजित हो रहे शिव महापुराण एवं सवा लाख पार्थेश्वर रुद्राभिषेक के लिए समस्त नगर वासियों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। आयोजन स्थल से विशाल कलश यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में 2100 महिलाएं कलश धारण कर शामिल हुई । गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शहर के मुख्य चौक चौराहों से होकर गुजरी । कलश यात्रा में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य सुआ, डंडा, राउत नाच के कलाकार मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे।

कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत
कलश यात्रा में कथा वाचक बाल साध्वी दीदी पुष्पांजलि और महराज पं राज़ीव लोचन महराज शामिल हुए। समाज के सभी वर्ग के लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल भक्तों को दूध, लस्सी, पानी फलाहार प्रसाद आदि का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम साधना चैनल पर लाइव प्रसारित होगा। शोभायात्रा में समेत सैकड़ो भक्त शामिल हुुए।
 


अन्य पोस्ट