बेमेतरा

टंकी से सप्लाई के लिए लगाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, बह रहा हजारों लीटर पानी
05-Dec-2022 4:31 PM
टंकी से सप्लाई के लिए लगाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, बह रहा हजारों लीटर पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 5 दिसंबर
। सरकारी तौर पर करोड़ों का भारी भरकम व्यय कर जिला मुख्यालय को खारा पानी मुक्त करने के लिए तैयार किया गया शहर पेयजल योजना के तहत सीएचएमओ कार्यालय के पीछे बने पानी टंकी से नगरिको के नलों तक पानी सप्लाई के लिए लगाये पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है। पानी टंकी के पास महीनों से इस तरह की स्थिति बनी हुई है। लिकेज होने के कारण परिसर का एक हिस्सा हमेशा तरबतर रहता है। वहीं करीब में बने मार्केटिंग कार्यालय के एक हिस्सा अस्थायी तौर पर जलभराव का शिकार हो रहा है।
जिम्मेदार विभागों द्वारा संधारण व देखरेख को लेकर लापरवाही बरते जाने की वजह से पुराना जिला अस्पताल के पीछे बने पानी टंकी का पाइप लाइन में महिनों से लिकेज है जिसके कारण हजारों लीटर मीठा पानी बेकार बहते रहता है। जिस पानी से हजारों लोगों का प्यास बुझाया जा सकता है वो जरूरतमदों तक न पहुंचकर बेकार बहता है। आसपास के लोगों ने बताया कि अधिक बहाव होने के कारण परिसर के अलावा आसपास के खेतों में भी जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाता है।
करोड़ों खर्च फिर भी 
नहीं मिला लाभ 
नगरीय आवर्धन योजना के अंतर्गत बेमेतरा नगरवासियों को शिवनाथ नदी का पानी आपूर्ति के लिए नगरीय आवर्धन योजना के तहत प्रथम चरण में 1655 लाख रूपए स्वीकृत किये जाने के बाद अब जिला मुख्यालय के कई वार्डो मे पाइप लाइन विस्तार के लिए करोड़ों से अधिक राशि का अतिरिक्त मद शासन से जारी किया गया है । जिससे शहर के कई खारा पानी वाले वार्ड के लोग मीठा पानी पी सके। नगर पालिका को खारे पानी से मुक्ति दिलाने कि नगरीय पेयजल योजना से शहर के सभी 21 वार्ड में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 9 साल पूर्व से प्रारंभ हुए इस योजना का लाभ नगर के शत प्रतिशत लोगो को आज तक नहीं मिल पाया है।
15 दिनों से मीठा पानी नसीब नहीं 
पाईप लाइन डैमेज से कई बार प्रभावित होते रहा सप्लाई कार्य। इससे दो पूर्व भी मौके पर ओवरफ्लो होने के कारण पानी बहने की शिकायत सामने आते रहा है। इसके आलावा बार-बार पाइप लाइन डैमेज होने के कारण भी जलापूर्ति सरदर्द बना हुआ है। पखवाड़े भर पूर्व नेशनल हाइवे के किनारे पाइप लाइन डैमेज होने से 30 से अधिक गांव के लोगों को 15 दिनों सें मीठा पानी नसीब नहीं हुआ था। बहरहाल सप्लाई लाइन को लेकर सतत निगारानी रखने के अभाव की वजह से बार-बार पाईप लाईन डैमेज होने का मामला समाने आते रहा है।
लीकेज को ढूंढने का किया गया प्रयास 
पर पाइंट नहीं मिलने से छोड़ दिया 
इंटकवेल में रोजाना हजारो लीटर पानी ओवर प्लो होकर बहता है जिसका भराव आसपास नजर आता है। हालात यें है कि बारिश के दिनों की तरह कच्ची नाली बनाकर निकासी करने का व्यवस्था किया गया है। मौजूद लोगों ने बताया पूर्व में एक-दो बार लिकेज वाली पाइप लाइन को तलाश करने का प्रयास किया गया पर पाइंट नहीं मिलने की वजह बताते हुए छोड़ दिया गया है। वहीं मौके पर साफ -सफाई की भी दरकार साफ दिखाई देता है। 
ग्राम बावनलाख में शिवनाथ नदी प्लांट से फिल्टर करने के बाद साफ-पानी नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए शहर में तीन पानी टंकी है जिसमे से एक किसान भवन, दूसरा नवीन बाजार और तीसरा पानी टंकी पुराना जिला अस्पताल के पीछे है। फिल्टर प्लांट से पानी टंकी तक पहुंचाया गया पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है या फिर प्लो प्रभावित हो रहा है।
 लोगों ने बताया इस पर नजर रखने के लिए पीएचई विभाग के जिम्मेदार आते ही नहीं है जिसके कारण उन्हें लापरवाही का पता ही नहीं चल पाया है। इस पानी टंकी से रायपुर रोड, ब्राह्मण पारा, मोहभ_ा रोड व अन्य मोहल्ले में जलापूर्ति किया जाता है।


अन्य पोस्ट