बेमेतरा

किसान के घर से दिनदहाड़े सवा लाख की चोरी, जुर्म दर्ज
01-Dec-2022 3:01 PM
किसान के घर से दिनदहाड़े सवा लाख की चोरी, जुर्म दर्ज

बेमेतरा, 01दिसंबर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बेरला क्षेत्र के ग्राम उफरा में अज्ञात चोर ने किसान के घर में दिन दहाडे 1 लाख 25 हजार का सामान व नगद चोरी किया है जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ किया है।

जानकारी के अनुसार 28 नंवबर को दोपहर में रूपेश परगनिहा के घर में अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर घुसकर आलमारी का लाकर तोडक़र आलमारी के अंदर से सोने,चांदी के जेवर व नगदी रकम 20,000 हजार चोरी कर लिया। आलमारी में रखे हार, अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र, लाकेट, झुमका अनुमानित कीमत 80,000 रूपये, चांदी का पायल, करधन कीमत 25,000 रूपए समेत कुल 1,25,000 रूपये चोरी कर लिया गया जिस पर बेरला पुलिस ने प्रार्थी रूपेश परगनिया पिता नागेश्वर 35 साल उफरा चौकी कंडरका की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के मकान से सोने व चांदी के जेवरात एवं नगद रकम जुमला 1,25,000 रू. को चोरी कर ले जाना से धारा 454, 380 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


अन्य पोस्ट