बेमेतरा

जलस्तर को मापने जलदूत मोबाइल ऐप का शुभारंभ
18-Nov-2022 3:09 PM
जलस्तर को मापने जलदूत मोबाइल ऐप का शुभारंभ

बेमेतरा, 18 नवंबर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांवों में चयनित कुंओं के जलस्तर को मापने के लिए च्च्जलदूत मोबाईल एप्पज्ज् का शुभारंभ किया गया है।
ज़लदूत एप्प का उपयोग कर प्रत्येक गांव में 2-2 कुंओं का चयन कर जलस्तर मापने का कार्य किया जा रहा है। यह एप्प चयनित कुंओं के जलस्तर को मापने में सक्षम बनाएगा तथा यह पंचायतों को मजबूत डाटा संग्रहण के साथ भू-जल स्तर की वृद्धि में भी सहायता प्रदान करेगा।

जिसमें बेमेतरा जिले के गांव में उपलब्ध कुल 696 कुंओं का जलस्तर मापा गया है। जिला पंचायत बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलदूत मोबाईल एप्प के माध्यम से वाटर बजट एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास की कार्ययोजना बनाकर विस्तृत आंकलन किया जा सकेगा।

भू-जल डेटा का उपयोग ग्राम पंचायत विकास योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरवा उपचार के रूप में तथा विभिन्न प्रकार के अनुसंधान एवं उद्देश्य के लिए भी किया जा सकेगा।


अन्य पोस्ट