बेमेतरा
कलेक्टर व डीईओ ने बच्चों के बनाए मॉडलों का किया अवलोकन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 नवंबर। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडल प्रस्तुत किए । बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला व जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा बतौर अतिथि शामिल हुए । अतिथियों एवं अभिभावकों प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से प्रस्तुत मॉडल का अवलोकन कर बाल वैज्ञानिकों की सराहना किया।
बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को बाल्यकाल से ही निर्धारित कर उसे पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए । सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्होंने मंच से ही बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी किया और भगवान गणेश एवं व्यास के उदाहरण द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान की महत्ता व वर्तमान युग में ज्ञान की प्रतिस्पर्धा करने के साथ हर शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी । उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के ज्ञान अर्जित करने की जिज्ञासा जागृत करने का प्रयास करना चाहिए।
छात्रों ने 174 मॉडल प्रस्तुत किए, कलेक्टर ने पूछे प्रश्न
कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के द्वारा बनाए विभिन्न विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया एवं मॉडल से संबंधित प्रश्न पूछे। सभी विद्यार्थी कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुश थे। छात्रों ने मानव मस्तिष्क, सूक्ष्मदर्शी, होलोग्राम, वाटर लेवल इंडिकेटर, ओजोन चक्र, डीएनए मॉडल, फ्री एनर्जी उत्पादक, टेस्ला चक्र और गणित के मॉडल का प्रदर्शन किया।
कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के छात्रों ने 174 मॉडल बनाए थे। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य अलका तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे छाया ठाकुर, भूपेंद्र साहू, दुष्यंत साहू, अमृत साहू, अजय चंद्राकर, पूरन साहू, डोमन साहू, भूमिका साहू, अभिलाषा शर्मा, नारायण कृष्ण, आकांक्षा साहू, शिव लाल साहू, राजकुमार साहू, निर्मला साहू, महिमा शर्मा आदि उपस्थित थे।


