बेमेतरा
साप्ताहिक हाट बाजार में शेड व सीसी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन
नांदघाट, 13 नवंबर। सेवा सहकारी समिति मर्यादित बदनारा में कृषक सम्मान समारोह एवं सहकारी समिति में साप्ताहिक हाट बाजार में शेड निर्माण का भूमिपूजन मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे ने किया। यहाँ किसानों का सम्मान विधायक ने श्रीफल-शाल भेंट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रिय बैंक मर्यादित दुर्ग संभाग राजेंद्र साहू ने की।
गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं के बारे में लोगों क़ो बताया। कांग्रेस के रितेश शर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, देवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि, विजय यादव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी उपस्थित थे।
सेवा सहकारी समिति कुंरा में किसान सम्मान समारोह में संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे शामिल हुए, जहाँ 48 लाख रुपए की लागत से साप्ताहिक हाट बाजार में शेड निर्माण एवं 5.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किए।
स्कूली छात्राओं व ग्रामीणों के द्वारा फूल की वर्षा करते हुए विधायक का स्वागत किया। क्षेत्र के किसानों का विधायक के द्वारा शाल श्रीफल फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में आरिफ बाठिया, लाला कटारे, अरमान साहू, अरविंद कुर्रे, मोहनलाल साहू, शिव बंजारे, राजकुमार साहू, प्रमिला बेनीराम, बोधन लाल कुर्रे, फगनी डेरहु निषाद, भुवन वर्मा , पवन सांडे, रनबन राजपूत, ईश्वर लोधी, छोटेलाल साहू एवं आस पास से आई माताएं बहनें व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।


