बेमेतरा

सार्वजनिक शौचालय में माह भर से लटका ताला, खुले में जाने मजबूर
12-Nov-2022 2:34 PM
सार्वजनिक शौचालय में माह भर से लटका ताला, खुले में जाने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 नवंबर।
ओडीएफ घोषित हो चुके शहर के वार्ड 9 के रहवासियों के लिए बनाया गया सार्वजनिक प्रसाधन व स्नानागार बीते एक महिने से अधिक समय से बंद है। सार्वजनिक शौचालय के बाद रहने के कारण संबधित क्षेत्र के रहवासियों को एक बार फिर लोटा उठाना पड़ रहा है।

पार्षद के अनुसार उनके द्वारा वार्ड में हो रहे असुविधा की स्थिति की जानकारी नगर पालिका प्रशासन को दी जा चुकी है। जानकारी हो कि जिला मुख्यालय को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।
शहर के अंदर विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक प्रसाधन व स्नानागार बनाया गया है, जिससे निजी शौचालय नहीं होने की स्थिति में इस सेवा का निशुल्क लाभ ले सके।  इसी तरह का एक सार्वजनिक शौचालय भारी मशक्कत के बाद वार्ड 9 में गौठान में लगे सरकारी जमीन पर बनाया गया है, जिसका उपयोग रहवासियों के अलावा एनएच पर आने-जाने वाले सडक़ से कुछ दूरी पर करते रहे हैं।

पूर्व की बात किया जाये तो निर्माण के दौरान काम अधूरा होने के कारण सार्वजनिक प्रसाधन वार्ड वालों के लिए महिनों तक अनुपयोगी साबित हुआ था, इसके बाद जब स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए सर्वे किया जाना था, तब लोगों को प्रसाधन केन्द्र उपलब्ध हो पाया था, इसके बाद अब साल भर का समय नहीं हुआ है कि मरम्मत की जरूरत व कार्यरतों की कमी की वजह से एक महिने से अधिक समय से ताला बंद हालत में है। जिसके कारण जरूरतमंदों को खुले में जाना पड़ रहा है एक बार फिर लोटा का उपयोग करने के लिए लोग मजबूर हो रहे हैं।

पार्षद साधे लाल बघेल ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा सक्षम अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद मरम्मत के लिए खुला पर उपयोग किया जाना प्रारंभ नहीं हुआ है।
वार्ड 9 के रहवासी कमलेश वर्मा, संतोष वर्मा, राजाराम पाल, गोलू कोशले व देवलाल बताते है नगर में होने के बाद भी इस वार्ड की मूलभूत आवश्यकताओं को नजर अंदाज किया जाता है जिसकी बानगी सार्वजनिक शौचालय है जो एक महिने से तालाबंदी की स्थिति में है। सभी ने बताया कि जिस तरह की स्थिति है उसे देखते हुए आने वाले 15 दिनो में प्रारंभ होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। लोगों को इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर ओडीएफ हो चुका है, कई निकाय तीन बार ओडीएफ हुए है

जिले के सभी निकाय क्षेत्र को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ नगर का तमगा प्राप्त हो चुका है। नगर पालिका बेमेतरा 10 अप्रैल 2021, नगर पंचायत मारो को 15 अप्रैल 2022 , नगर पंचायत परपोडी को ओडीएफ प्लस प्लस का तमगा 18 अगस्त 2021 को मिला था। थानखम्हरिया 2 बार ओडीएफ घोषित हो चुका है। साजा बिते 30 सितंबर 21 को ओडीएफ घोषित हो चुका है। नवागढ़ में शत प्रतिशत, देवकर में 91 फीसदी शौचालय का निर्माण किया जा चुका है पर ओडीएफ घोषित नहीं हुआ है। जिला मुख्यालय की छवि के विपरीत और ओडीएफ होने के बाद भी शहर के सैकड़ो लोगो की सुविधा के लिए बनाया गये सार्वजनिक प्रसाधन के बंद रहने से संबधितों को परेशानी सहन करना पड़ रहा है।
 


अन्य पोस्ट