बेमेतरा

मोबाइलधारक के विरूद्ध अपराध दर्ज
10-Nov-2022 3:38 PM
मोबाइलधारक के विरूद्ध अपराध दर्ज

कार्य स्वीकृति के बदले मांगी थी राशि 
बेमेतरा, 10 नवंबर।  कलेक्टर के नाम पर फर्जी तौर से कार्य स्वीकृति के लिए राशि मांगे जाने के मामले में मोबाईल धारक के विरूद्ध बेमेतरा सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच के लिए फाईल खंडसरा चौकी को प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण का जांच अब खंडसरा की पुलिस टीम करेगी। जांच के लिए अन्य आवश्यक ब्यैारा पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

बीते दिनों ग्राम बंसापुर के जनप्रतिनिधि के परिजन को फोन कर कार्य स्वीकृति के लिए कथित तौर पर स्वयं को कलेक्टर बताते हुए फोन धारक द्वारा राशि का भुगतान आनलाईन तरीके से मांग करने वाले मोबाईल धारक पर प्रार्थी प्रदीप पाठक की रिपोर्ट पर धारा 419,420 व 511 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था । जिसके बाद थाना प्रभारी अंम्बर सिंह द्वारा खंडसरा चौकी प्रभारी को सबंधित प्रकरण की फाईल सौंप दिया गया है। हालांकि प्रकरण दर्ज किये जाने के बाद अब तक पुलिस को फोन धारक का लोकेशन की जानकारी मिल चुकी है।

आंदू सरपंच व सचिव से भी मांगा था 
 

ग्राम बंसापुर पंचायत के अलावा मोबाईल नंबर धारक द्वारा बेमेतरा ब्लाक के ग्राम आंदू पंचायत के सरंपच व सचिव से भी नाली स्वीकृति के नाम पर 20 हजार रूपये मांग करने का एक और मामला सामने आया है। आंदू सचिव शकुंतला ने जानकारी दी कि उससे पहले उक्त नंबर उनके पंचायत के संरपच को फोन कर राशि का मांग किया गया था पर संरपंच द्वारा उसका नंबर दिया गया जिसके बाद आये काल में उससे 20 हजार का भुगतान आनलाईन से करने को कहा गया तब सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में आकर बात करने की बात कहते हुए फोन काट दिया गया था, जिसके बाद संचिव शकुन्तला द्वारा सीईओ बेमेतरा से उक्त फोन काल की जानकारी दी गई थी । सचिव सतर्कता बरत कर ठगी का शिकार होने से बची।

 


अन्य पोस्ट