बेमेतरा

धान खरीदी केन्द्र में चौकीदार की मौत, पुलिस जांच में जुटी
08-Nov-2022 3:56 PM
धान खरीदी केन्द्र में चौकीदार की मौत, पुलिस जांच में जुटी

बेमेतरा,  8 नवंबर।  सेवा सहकारी समिति दाढ़ी में रविवार को चौकीदार का अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। मामले में दाढ़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है।
पुलिस के अनुसार रामदास मानिकपुरी (72) रोज की तरह रात्रिकालीन चौकीदारी करने के लिए से सेवा सहकारी समिति दाढ़ी में 4 बजे के आसपास पहुंचे थे। समिति में धान खरीदी के संबंध में ऑफिस वर्क करने के लिए कर्मचारी अपना ऑफिस वर्क कर रहे थे।
चौकीदार रामदास मानिकपुरी आते ही कर्मचारियों से कहा कि तबियत खराब होने और सीने में दर्द होने की जानकारी दिया जिसके बाद कुर्सी में बैठा और थोड़ी देर बाद कुर्सी से गिरकर अचेत हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

समिति में कार्यरत कर्मचारी योगेश कुमार द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद मौके पर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां पर शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मृतक रामदास सा.वार्ड नं.01 गिधवा का मौत होने पर थाना में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट