बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर सिख समाज ने नगर कीर्तन निकाला। गुरुद्वारा से निकली नगर कीर्तन का जगह-जगह बच्चों व महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए पंजाबी पारा स्थित गुरुद्वारा में नगर कीर्तन समाप्त हुआ।
पंज प्यारे की अगुवाई में नगर कीर्तन में शामिल सिख समाज के लोगों ने नगर भ्रमण किया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष व युवा शामिल हुए। नगर कीर्तन के नगर भ्रमण के दौरान समाज की महिलाएं हाथों में झाड़ू लेकर सडक़ की सफाई कर रही थी। इस दौरान सिख संगत गुरु नानक देव के जयकारे लगा रहे थे।
नगर कीर्तन में स्थित समाज के अखाड़ा दल भी शामिल हुए, जो नगर के मुख्य चौक चौराहों पर हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे । नगर कीर्तन में सुरेंद्र छाबड़ा, प्रितपाल छाबड़ा, गुरुदयाल चावला, बलवंत गुंबर, अनिल छाबड़ा, कमल दत्ता, गुरचरण खनूजा, मनीष छाबड़ा समेत समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
नगर कीर्तन का सर्व समाज के लोगों ने किया स्वागत
नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया । जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए शहर के पुराना बस स्टैंड में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आतिशबाजी कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। वही परशुराम चौक के पास सिंधी समाज के द्वारा नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आज मनाया जाएगा प्रकाश पर्व
समाज प्रमुख प्रितपाल छाबड़ा ने बताया कि प्रकाशोत्सव के सप्ताह भर पूर्व से अलसुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही थी । जिसमे रोजाना बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए । गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव 8 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा । 23 दिसंबर से तीन दिवसीय कीर्तन समागम करने, 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी का गुरु पर्व मनाया जाएगा।


