बेमेतरा

जिम्मेदार ने नहीं की वाहन व्यवस्था , जुगाड़ में पहुँचे खिलाड़ी
05-Nov-2022 4:21 PM
जिम्मेदार ने नहीं की वाहन व्यवस्था , जुगाड़ में पहुँचे खिलाड़ी

बेमेतरा, 5 नवंबर। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में पंचायत स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में नवागढ़ आने ग्राम पंचायत भिलौनी के युवकों को दर-दर भटकना पड़ा। पंचायत सरपंच व सचिव ने किसी भी प्रकार के सहयोग करने से इंकार कर दिया फिर सभी युवक जुगाड़ से नवागढ़ पहुंचे।

एसडीएम से की जांच की मांग
खेलने से पहले एसडीएम के नाम आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की।  शिकायत करने वाले आशीष वर्मा, अतुल वर्मा, राहुल, संदीप,रोहित, आशुतोष, निर्भय, जितेंद्र , रूपेंद्र, खेमलाल, लुकेश , द्वारिका, संतोष साहू, दीपक जतिन, शैलेष, दुमन, राजा व सुमित ने मुख्यमंत्री , कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत को शिकायत भेजी है।


अन्य पोस्ट