बेमेतरा

6 सटोरिये पकड़ाए, 58 हजार व मोबाइल जब्त
05-Nov-2022 3:00 PM
6 सटोरिये पकड़ाए, 58 हजार व मोबाइल जब्त

बेमेतरा, 5 नवंबर।  साजा पुलिस ने सट्टा के एक प्रकरण में 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।  जिसमें पकडे ग़ये आरोपी आनंद प्रजापति  उम्र 22 साल कोदवा ,नवलदास मधुकर  उम्र 25 साल केशडबरी ,बलवंत सिंह (20) पट्टी थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश. शिवनारायण (32) मोहभ_ ,अशोक आडिल (40) केशडबरी देवांगन मधुकर (42) केशडबरी से नगद रकम 35,340 रूपये एवं 4 नग मोबाईल कीमत 23,000 रूपये कुल रकम 58,340- रूपये एवं लाखों रूपये से ऊपर की सट्टा-पट्टी, 6 डाट पेन जब्त किया गया हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट