बेमेतरा

युवक की हत्या, उम्रकैद
04-Nov-2022 4:03 PM
युवक की हत्या, उम्रकैद

बेमेतरा , 4 नवंबर। जिले के  हरदास में होली त्यौहार के दौरान युवक की हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने आजीवन करावास की सजा सुनाई हैै।
बताया गया कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदास में युवक हत्या के मामले में आरोपी सनेत निषाद (37) निवासी ग्राम हरदास को धारा 302 भा.दं.सं. के आरोप में आजीवन कारावास एवं एक हजार रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया है। आरोपी द्वारा 118 मार्च 22 होलिका दहन की रात्रि 1 बजे मृतक ललित साहू अपने घर के सामने बिजली खम्भा के नीचे जहाँ पर गांव के अन्य लोग तास खेल रहे थे, बैठ कर देख रहा था।

उसी समय आरोपी सनेत निषाद अपने मोटर सायकल में एक लोहे का हथोड़ा लेकर आया और घटना के पूर्व हुए विवाद पर से रंजिशवश ललित साहू से विवाद करते हुए उसके सिर व कनपट्टी में लोहे के हथोड़ा से वार का चोट पहुंचाया गया जिससे ललित साहू मौके पर ही गिर गया तथा उसके सिर में गंभीर चोट पहुचा था। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी साक्षी घटना को घटित होते देख मौके से भाग गये।

घटना की सूचना मृतक के पिता को देने के बाद अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे जिसके बाद युवक केा एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत होने की जानकारी दी । वारदात की प्रथम सूचना मृतक के पिता द्वारा थाना बेमेतरा में दिया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा विवेचना प्रारंभ किया गया। विवेचना के बाद पुलिस द्वारा अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । प्रकरण इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से 27 अभियोजन साक्षियों का परीक्षण कराया में उभयपक्ष को सुनने के उपरांत बुधवार को फैसला सुनाया।
 


अन्य पोस्ट