बेमेतरा

अस्तित्व में आया देवकर तहसील, कार्यालय का कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण
03-Nov-2022 2:52 PM
अस्तित्व में आया देवकर तहसील, कार्यालय का कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण

नवीन तहसील के बनने से लोगों में दिखा उत्साह , बेमेतरा में हो गए अब आठ तहसील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  3 नवंबर।
नवीन तहसील कार्यालय देवकर का लोकार्पण प्रदेश के कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  रविन्द्र चौबे ने किया। कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल देवकर परिसर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष देवकर जांत्री बिहारी साहू ने की। कार्यक्रम में  अविनाश चौबे, जनपद पंचायत साजा अध्यक्ष दिनेश वर्मा, संतोष वर्मा, नगर पंचायत परपोड़ी अध्यक्ष रिंकी गडड़ू जायसवाल, जनपद सदस्य साजा कामता प्रसाद गायकवाड़ सहित उपस्थित थे।

कृषि मंत्री चौबे ने इस अवसर पर लोगों को छ.ग. राज्य स्थापना की 22वीं वर्षगांठ राज्योत्सव एवं देवकर को नवीन तहसील के रूप में अस्तित्व में आने पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अब राजस्व संबंधी काम-काज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि नवीन तहसल देवकर के खुलने से क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिलेगा, साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी, शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम नागरिकों को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। लोगों को राजस्व संबंधी छोटे-मोटे कार्य के लिए अब तहसील कार्यालय साजा नहीं जाना पढ़ेगा। जिससे उनके समय एवं व्यय में बचत होगी। तहसील कार्यालय खुलने से अब देवकर का विकास होगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की राजस्व संबंधित कार्य के लिए असुविधा न हो और समय-सीमा पर उनका कार्य पूर्ण करें। उन्होनेे आत्मानंद स्कूल के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्कूल के खूलने से क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे पढ़ाने का अवसर मिल रहा हैं।

55 हजार की आबादी वाला देवकर तहसील
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि तहसील की गठन से राजस्व मामलों का सरलीकरण होगा। लोगों को अपने राजस्व संबंधी काम-काज के निपटारे में आसानी होगी। जिलाधीश ने बताया कि नवीन तहसील देवकर में कुल 03 राजस्व मंडल, 13 पटवारी हल्का, 2 नगर पंचायत एवं 46 ग्राम सम्मिलित हैं, जहां की कुल जनसंख्या लगभग 55 हजार है।

इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व साजा धनराज मरकाम, जनपद पंचायत साजा सीईओ कांति ध्रुव सीएमओ देवकर कोमल ठाकुर सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट