बेमेतरा

क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने वाले 3 पकड़ाए
02-Nov-2022 2:50 PM
क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने वाले 3 पकड़ाए

बेमेतरा, 2 नवंबर। क्रिकेट में सटटा लगाने वाले तीन सटोरियों को बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों से एक लाख 7 हजार नगद व 448 हजार रूपये का मोबाईल बरामद किया गया है। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में सट्टा के एक प्रकरण में 3 आरोपी दीपक साहू (21) बाब मोहतरा , विक्की शर्मा (30) मुरता व चितरेन साहू (24) साकिन मोहभ_ा को गिरफतार किया गया है। सभी के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों से नगद रकम 1,07,500 रूपये एवं 08 नग मोबाईल विभिन्न कंपनी का कीमती 47,00 रूपये कुल रकम 1,54,500 रूपये एवं करीबन 3 लाख रूपये से ऊपर की सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।


अन्य पोस्ट