बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 नवंबर। ग्राम मुंगलाटोला में पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. गोदावरी वर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें वर्ष के पुरस्कार वितरण समारोह एवं फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रविन्द्र चौबे मंत्री थे। अतिविशिष्ट अतिथि अविनाश चौबे प्रदेश प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।।
आयोजन के मार्गदर्शक संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे। अविनाश चौबे ने कहा कि ऐसे अंतिम मुकाबले में एक टीम जीतता है तो दूसरे टीम को सीखने का बेहतरीन मौका मिलते है। कृषि मंत्री ने कहा खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमियों की मांग पर सर्वप्रथम स्टेडियम सहित सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान बनाने की घोषणा किये। विजयी टीम ग्राम भुलाटोला को 35000 रुपए राशि एवं चमचमाती ट्राफी प्रथम पुरस्कार के रूप में भेंट कर सम्मानित किए। उपविजेता टीम को ग्राम नंदवाय को 21000 रुपए राशि व ट्राफी द्वितीय पुरस्कार के रूप वितरित किया । उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि परस सिन्हा अध्यक्ष महाविद्यालय साजा, मनोज जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि साजा, दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, विजय दुबे अध्यक्ष, गुड्डू जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, बिहारी साहू, किलुष यदु, संतोष तिवारी, कन्हैया साहू, संजू सिंह चंदेल, विनोद कुंजाम, राजू चौहान ,अंजोर यदु अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधान सभा साजा, ईश्वर वर्मा सरपंच एवं समन्वयक राजीव मितान क्लब, नरेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, सुशील यदु, खेलन बघेल, हेमंत साहू, अजय वर्मा सरपंच, जेठूराम साहू, कुमेश्वर यदु, बलकरन वर्मा सचिव, जिवेश जघेल सरपंच, धर्मेंद्र साहू, संग्राम राजपूत, मनीष माली , प्रदीप पटेल कप्तान, जीवेष वर्मा, दिनेश साहू, जितेंद्र वर्मा, लिकेश साहू, योगेश वर्मा, राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्य गण, सरपंच गण जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी गण एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।