बेमेतरा

नेवनारा में पौधरोपण कर रक्षा करने का लिया संकल्प
31-Oct-2022 7:08 PM
नेवनारा में पौधरोपण कर रक्षा करने का लिया संकल्प

बेमेतरा, 31 अक्टूबर। चंडी मन्दिर नेवनारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था जिनमे मुख्य अतिथि एमडी दीवान संयुक्त सचिव राजस्व संसदीय कार्य एवं खेल छग शासन रहे व वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा कैसे करने की जानकारी दी।

इस दौरान डॉ शिरीष शर्मा, मेहत्तर लाल साहू, भूलूराम वर्मा, बीरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, आसुतोष शर्मा, राकेश मोहन(बिज्जू) शर्मा, परिवेश मिश्र, आंकित्त मिश्र, राहुल टिकरीहा, टिकेंद्र परगनिहा, भीखम साहू व सैकड़ो लोग कार्यसमिति व ट्रस्ट के लोग कार्यक्रम में रहे। मंच संचालन डॉ आरती उपाध्याय द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट